Friday, March 29, 2024
HomeहरियाणारोहतकPGI रोहतक में Emergency Ward के CMO की संदिग्ध हालत में मौत

PGI रोहतक में Emergency Ward के CMO की संदिग्ध हालत में मौत

खरावड़ में 28 वर्षीय युवक और सुनारिया कलां में 10वीं की छात्रा ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

रोहतक। PGI Rohtak में Emergency Ward के CMO की सोमवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनकी चार दिन पहले ही सगाई हुई थी। कल शाम को तबीयत खराब होने के चलते पीजीआई में भर्ती करवाया गया था जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दोस्तों ने इसकी खबर पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उनके परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा। फिर मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।

डॉ. राजेश बिश्नोई निवासी फतेहाबाद सेक्टर 14 में एक पीजी में रहते थे। उनके पास पीजीआई आपातकालीन वार्ड में सीएमओ का चार्ज था। रविवार को पीजीआई में ड्यूटी के बाद वह घर आ गए थे। इसके बाद शाम को उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। उनके दोस्त उन्हें पीजीआई लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की तो उनकी मौत हो चुकी थी। पीजीआई के डॉक्टर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि डॉक्टर की सगाई चार दिन पहले ही हुई थी। वहीं सेक्टर 14 पुलिस चौकी की प्रभारी साक्षी का कहना है कि शाम को पुलिस को सूचना मिली कि एक डॉक्टर की मौत हो गई है। शव को पीजीआई ले जाया गया है। मामले की जाँच की जा रही है। परिजनों के आने के बाद बयान लेकर कार्रवाई की जाएगी।

गांव सुनारिया कलां में दसवीं की छात्रा ने लगाया फंदा

रोहतक। गांव सुनारिया कलां में एक किशोरी ने फंदा लगा लिया। जिससे छात्रा की मौत हो गई। जिसकी पहचान 15 वर्षीय अनीसा के रूप में हुई, जो 10वीं क्लास की छात्रा थी। उसने अपने ही घर में फंदा लगा लिया। वह कई दिन से मानसिक तौर पर परेशान चल रही थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव सुनारिया कलां में अनीसा दसवीं की छात्रा थी। वह मानव रचना पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी छात्रा ने रात को घर के कमरे में पंखे से फंदा लगा लिया। सुबह उसके परिजनों को हादसे का पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई। शिवाजी कालोनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर जांच शुरू कर दी। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। छात्रा का एक और भाई हैं। उसके पिता खेतीबाड़ी करते हैं। शिवाजी कालोनी थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि छात्रा कई दिन पहले बीमार हो गई थी। इसके बाद से वह मानसिक तौर पर परेशान चल रही थी। इस वजह से उसने यह कदम उठाया है। परिवार ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

खरावड़ में युवक ने फंदा लगा किया सुसाइड

रोहतक। खरावड़ में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। युवक कई दिनों से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। मामले के अनुसार, खरावड़ गांव का रहने वाला 28 वर्षीय विनय प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। कुछ समय पहले उसकी नौकरी छूट गई थी। रविवार रात विनय ने छत पर बने कमरे में पंखे पर परना बांधकर फंदा लगा लिया। सोमवार सुबह स्वजनों को इसका पता चला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

विनय के परिजनों ने उसे फंदे पर लटकते देखा तो पुलिस को सूचना दी। खरावड़ चौकी इंचार्ज जयभगवान दलबलसमेत मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रखवाया गया, जहां मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक काफी समय से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। वह नौकरी की तलाश में था लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली। वह पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। परिजनों ने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी । खरावड़ चौकी प्रभारी ने बताया कि मानसिक परेशानी के चलते यह कदम उठाया गया है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular