Thursday, December 12, 2024
Homeउत्तर प्रदेशMahakumbh 2025 : पीएम मोदी के आने से पहले सीएम योगी ने...

Mahakumbh 2025 : पीएम मोदी के आने से पहले सीएम योगी ने परखी महाकुम्भ की तैयारियां

Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ को सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार (Yogi government)  देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के दौरे से पहले गुरुवार को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) महाकुम्भनगर पहुंचे और सभी जरूरी तैयारियों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद संगम पर श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करवाने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। लोगों को विधिवत पूजा पाठ करने के लिए कहीं भटकना न पड़े, इसके लिए यहां पर ब्राह्मण, पुरोहित और पंडा मौजूद रहेंगे।

CM योगी आदित्यनाथ महाकुम्भनगर पहुंचे

एसडीएम महाकुम्भनगर, अभिनव पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस बार महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया जा रहा है। संगम स्नान के दौरान देश-विदेश से आने वाली महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए, इसके लिहाज से संगम पर 12 स्पेशल यूनिटें बनाई जा रही हैं। इन यूनिटों की लंबाई 25 मीटर और 6 मीटर चौड़ाई होगी। इस यूनिट में चेंजिंग रूम की भी होगी व्यवस्था जिससे स्नान आदि के बाद किसी प्रकार की कोई समस्या न आने पाए।

CM योगी आदित्यनाथ जी गुरुवार को प्रयागराज में संगम नोज पर प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए।

इसके अलावा संगम से पुरानी और जर्जर नावें हटाई जा रही हैं। इनके स्थान पर फ्लोटिंग जेटी का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही उसे आकर्षक बनाने के लिए विशेष प्रकार के फूलों से सजाया जा रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular