UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर महाराजगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोहिन बैराज के लोकार्पण सहित 654 करोड़ रुपये की 629 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने संकल्प लिया कि अगले 3 साल में यूपी से गरीबी खत्म कर इसे देश का नंबर एक राज्य बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में देश की संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम पारित किया गया है, जिससे वक्फ के नाम पर जमीनों की लूट-खसोट और अवैध कब्जे पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि अब कोई चौराहों की जमीनों पर कब्जा नहीं कर सकेगा। सरकारी संपत्ति का उपयोग विद्यालय, चिकित्सालय, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, बैराज और आवास निर्माण जैसे जनकल्याणकारी कार्यों में होगा।
सीएम योगी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में लाखों एकड़ भूमि वक्फ बोर्ड के नाम पर नाजायज तरीके से कब्जाई गई थी, जिससे गरीबों का कल्याण नहीं हो रहा था। अब इस मनमानेपन पर लगाम लगेगी।
मां बनैलिया देवी के नाम से जाना जाएगा रोहिन बैराज,16 हजार किसानों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री ने वासंती नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर मां बनैलिया देवी को नमन करते हुए कहा कि उन्हें नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में रोहिन नदी पर बैराज के लोकार्पण का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस बैराज से 16 हजार अन्नदाता किसानों और 54 सौ हेक्टेयर से अधिक भूमि को सिंचाई का लाभ मिलेगा। योगी ने कहा कि यह बैराज मां बनैलिया देवी के नाम से जाना जाएगा। रोहिन नदी का पानी मीठा है और यह नेपाल से गोरखपुर तक बहती है। इस बैराज से किसानों को लंबे समय तक लाभ मिलेगा। रोहिन बैराज के बारे में उन्होंने कहा कि 25 साल से इसकी मांग थी, लेकिन पहले की सरकारें अपने परिवार की जेब भरने और जमीन की लूट में व्यस्त थीं। अब यह बैराज बाढ़ से बचाव और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराएगा। इसके आसपास वॉटर बॉडी, पर्यटन, नौकायन और रेस्टोरेंट बनने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
इस अवसर पर महाराजगंज के सांसद व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, आयुष मंत्री और महाराजगंज के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक ऋषि त्रिपाठी, ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रेम सागर पटेल, जयमंगल कन्नौजिया, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग सहित प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
लाभार्थियों को वितरित किए चेक, टूलकिट, स्मार्टफोन और नियुक्तिपत्र
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने यहां विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, टैबलेट, चाबी, आयुष्मान कार्ड, पोषण पोटली, पग मशीन, खेल प्रोत्साहन सामग्री एवं किट का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने यहां बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया। साथ ही चिकित्सकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरित किये। मुख्यमंत्री ने यहां पौधरोपण भी किया।
- इस दौरान सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत योगिता और शिवम जायसवाल को पांच लाख का ऋण प्रदान किया।
- गुंजा और पवन कुमार को पोषण पोटली, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गायत्री देवी और मोहन को आवास की चाबी, नीरज को 10 लाख का चेक, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डॉ दिव्या द्विवेदी, डॉ सुधीर पांडेय को चिकित्सक पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
- आयुष्मान भारत योजना के तहत शिवपूजन और सुशीला देवी को आयुष्मान कार्ड, माटीकला टूलकिट के तहत कुम्हार सर्वजीत कुमार को टूलकिट, युवक मंगल दल के गोविंद राव और ममता को खेल किट। नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्री प्रिया सिंह, रूबी को नियुक्ति पत्र।
- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लक्ष्मीना देवी और शरिउल निशा को 21 करोड़ 13 लाख 80 हजार का चेक प्रदान किया गया।
- ड्यूटी के दौरान मृत उदयभान त्रिपाठी की परिजन इंदु त्रिपाठी को 30 लाख रुपए की अनुग्रह राशि, मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए पूनम यादव को 30 लाख का पुरस्कार।
- मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रियंका मौर्य, आद्या राय को टैबलेट। स्वामी विवेकानंद युवा साशक्तिकरण योजना के अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में रोशनी वर्मा और मंशा गौड़ को टैबलेट वितरित किया।