Wednesday, December 31, 2025
HomeहरियाणारोहतकCM सैनी रोहतक जिलावासियों को देंगे सौगात: 8 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन...

CM सैनी रोहतक जिलावासियों को देंगे सौगात: 8 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

रोहतक: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 30 मई को जिला के गांव पहरावर में आयोजित होने वाले भगवान परशुराम जयंती के राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री समारोह स्थल पर जिला की विभिन्न 8 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास / उद्घाटन कर जिलावासियों को 60 करोड़ से अधिक रुपए की धनराशि के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सैनी पहरावर गांव में आयोजित होने वाले भगवान परशुराम जयंती के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे तथा समारोह स्थल पर 60 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि की 8 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास / उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा 6 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि से पूर्ण हुई विकास परियोजनाओं का उद्ïघाटन किया जाएगा, जिनमें 50 लाख रुपए से अधिक की धनराशि से निर्मित बसंतपुर से धामड़ गांव तक संपर्क सडक़, 90 लाख रुपए से अधिक की धनराशि से पूर्ण किया गया काहनी से रिवाड़ा वाला रास्ता तथा लघु सचिवालय परिसर में 4 करोड़ 56 लाख रुपए से अधिक की धनराशि से निर्मित ईवीएम भंडार गृह शामिल है।

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 54 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि से पूरी होने वाली 5 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इन परियोजनाओं में 40 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि से गोहाना-लाखनमाजरा-महम-भिवानी (16.0 किलोमीटर से 53.7 किलोमीटर तक) सड़क का सुदृढ़ीकरण, लगभग 3 करोड़ रुपए की धनराशि से स्थानीय नागरिक अस्पताल में डीईआईसी भवन का निर्माण, एक करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि से भैणी सुरजन गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, 4 करोड़ से अधिक की धनराशि से रोहतक में जिला उद्योग केंद्र का निर्माण तथा 6 करोड़ से अधिक की धनराशि से कलानौर अस्पताल में डॉक्टरों व कर्मचारियों के लिए रिहायशी क्वार्टरों के नए भवन का निर्माण शामिल है।

RELATED NEWS

Most Popular