हरियाणा को नशा मुक्त करने और युवाओं को नशे से बचाने की मुहिम के साथ हिसार से ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 का भव्य आगाज हुआ। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री स्वयं फैकेल्टी क्लब से साइकिल चलाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे और इसके उपरांत प्रतिभागियों के साथ साइक्लोथॉन का हिस्सा बने। इस यात्रा में स्कूलों, महाविद्यालयों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों से युवाओं के अलावा सेना, पुलिस, एनसीसी, एनएसएस तथा अन्य संस्थाओं के सदस्यों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत ही गर्व का दिन है। माता के नवरात्र चल रहे हैं और आज हरियाणा के युवाओं ने यह संकल्प लिया है कि हरियाणा से नशे को जड़ से समाप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बारे में एक प्रसिद्ध कहावत है – “देसा मां देश हरियाणा, जित दूध दही का ख़ाना।” हरियाणा की शान पहलवानी है, हमारा धाकड़ पहलवान, हमारा धाकड़ जवान, हमारा धाकड़ किसान, यही हरियाणा की पहचान है, इसलिए हरियाणा में नशे के लिए कोई स्थान नहीं है। नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज से अगले तीन सप्ताह तक यह साइक्लोथॉन रैली हरियाणा के एक-एक गांव में जाकर हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए नागरिकों को जागरूक करने का काम करेगी।

मुख्यमंत्री ने नशे के दुष्प्रभाव को शायराना अंदाज में बयां करते हुए कहा कि “शोक बनता है पहले, फिर लत बन जाती है, धीरे-धीरे जिंदगी की कीमत घट जाती है, छोड़ दे इन जहर भरी आदतों को, वरना इससे सांसों की गिनती भी घट जाती है।” इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं और उपस्थितजनों को नशे के खिलाफ लड़ने के लिए शपथ भी दिलाई। इस मौके पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा, मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, विधायक सावित्री जिंदल, विनोद भ्याना, रणधीर पनिहार, स्वामी चिन्मयानंद, हिसार मेयर प्रवीण पोपली सहित हजारों प्रतिभागी उपस्थित रहे।
सिंगर सुभाष फौजी, नवीन पुनिया, प्रदीप बूरा, आजाद सिंह खांडा खेड़ी, पूजा हुड्डा, सुंदर सिंह नागर के गीतों पर जमकर झूमे युवा
कार्यक्रम में जब मशहूर सिंगर आजाद सिंह खांडा खेड़ी, सुभाष फौजी, नवीन पुनिया, प्रदीप बूरा, पूजा हुड्डा, सुंदर सिंह सागर सहित सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकार पहुंचे तो माहौल जोश से लबरेज हो गया। कलाकारों ने लोगों का अभिवादन किया और नशा मुक्ति पर अपनी प्रस्तुतियां दी। उपस्थितजनों ने तालियों की गडग़ड़़ाहट से अपने लोकप्रिय कलाकारों की हौसला अफजाई की
बता दें कि हिसार से शुरू होने वाली यह यात्रा 27 अप्रैल तक चलेगी और राज्य के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए सिरसा में समाप्त होगी।
LIVE: Chief Minister Shri Nayab Singh Saini flagging off the Cyclothon in Hisar https://t.co/ZOYOUWmjTX
— CMO Haryana (@cmohry) April 5, 2025