Saturday, April 5, 2025
HomeहरियाणाCM सैनी ने की प्रदेशस्तरीय साइक्लोथॉन 2.0 अभियान की शुरुआत, नशामुक्ति का...

CM सैनी ने की प्रदेशस्तरीय साइक्लोथॉन 2.0 अभियान की शुरुआत, नशामुक्ति का दिया संदेश

हरियाणा को नशा मुक्त करने और युवाओं को नशे से बचाने की मुहिम के साथ हिसार से ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 का भव्य आगाज हुआ। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री स्वयं फैकेल्टी क्लब से साइकिल चलाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे और इसके उपरांत प्रतिभागियों के साथ साइक्लोथॉन का हिस्सा बने। इस यात्रा में स्कूलोंमहाविद्यालयों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों से युवाओं के अलावा सेनापुलिसएनसीसीएनएसएस तथा अन्य संस्थाओं के सदस्यों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत ही गर्व का दिन है। माता के नवरात्र चल रहे हैं और आज हरियाणा के युवाओं ने यह संकल्प लिया है कि हरियाणा से नशे को जड़ से समाप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बारे में एक प्रसिद्ध कहावत है – “देसा मां देश हरियाणाजित दूध दही का ख़ाना।” हरियाणा की शान पहलवानी हैहमारा धाकड़ पहलवानहमारा धाकड़ जवानहमारा धाकड़ किसानयही हरियाणा की पहचान हैइसलिए हरियाणा में नशे के लिए कोई स्थान नहीं है। नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज से अगले तीन सप्ताह तक यह साइक्लोथॉन रैली हरियाणा के एक-एक गांव में जाकर हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए नागरिकों को जागरूक करने का काम करेगी।

मुख्यमंत्री सैनी ने नशे के खिलाफ लड़ने के लिए शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री ने नशे के दुष्प्रभाव को शायराना अंदाज में बयां करते हुए कहा कि “शोक बनता है पहलेफिर लत बन जाती हैधीरे-धीरे जिंदगी की कीमत घट जाती हैछोड़ दे इन जहर भरी आदतों कोवरना इससे सांसों की गिनती भी घट जाती है।” इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं और उपस्थितजनों को नशे के खिलाफ लड़ने के लिए शपथ भी दिलाई। इस मौके पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा, मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, विधायक सावित्री जिंदल, विनोद भ्याना, रणधीर पनिहार, स्वामी चिन्मयानंद, हिसार मेयर प्रवीण पोपली सहित हजारों प्रतिभागी उपस्थित रहे।

सिंगर सुभाष फौजी, नवीन पुनिया, प्रदीप बूरा, आजाद सिंह खांडा खेड़ी, पूजा हुड्डा, सुंदर सिंह नागर के गीतों पर जमकर झूमे युवा

कार्यक्रम में जब मशहूर सिंगर आजाद सिंह खांडा खेड़ी, सुभाष फौजी, नवीन पुनिया, प्रदीप बूरा, पूजा हुड्डा, सुंदर सिंह सागर सहित सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकार पहुंचे तो माहौल जोश से लबरेज हो गया। कलाकारों ने लोगों का अभिवादन किया और नशा मुक्ति पर अपनी प्रस्तुतियां दी। उपस्थितजनों ने तालियों की गडग़ड़़ाहट से अपने लोकप्रिय कलाकारों की हौसला अफजाई की

बता दें कि हिसार से शुरू होने वाली यह यात्रा 27 अप्रैल तक चलेगी और राज्य के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए सिरसा में समाप्त होगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular