Thursday, January 23, 2025
Homeहरियाणारोहतकहरियाणा के NCC और ANO कैडेट के मेस भत्ते में बढ़ोतरी, CM...

हरियाणा के NCC और ANO कैडेट के मेस भत्ते में बढ़ोतरी, CM सैनी ने दी मंजूरी, बहादुरगढ़ को भी मिली सौगात

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के एनसीसी (NCC) कैडेटों और एएनओ (ANO) को एनसीसी शिविरों और अन्य गतिविधियों के लिए मेस भत्ते की दरों को 150 रुपये से बढ़ाकर 220 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। ये भत्ता 22 मई, 2024 से प्रभावी होगा।

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीसी कैडेटों और एसोसिएटेड एनसीसी अधिकारियों (एएनओ) के संबंध में मेस भत्ते को बढ़ाया गया है, जो नौकायन/साइक्लिंग अभियानों सहित विभिन्न एनसीसी शिविरों में भाग लेते हैं।

मेस भत्ते की दरों को 150 रूपये से बढ़ाकर 220 रूपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन करने से राज्य के 25 प्रतिशत हिस्से के लिए प्रति वर्ष 36.50 लाख रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर रोहतक में एएनओ 132 और एनसीसी कैडेट 9794 है। इसी प्रकार, एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर अम्बाला में एएनओ 120 और एनसीसी कैडेट 10732 है।

बहादुरगढ़ को भी मिली सौगात

वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने बहादुरगढ़ के विकास कार्यों के लिए 479.27 लाख रुपये की राशि को दी मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगल नगर विकास योजना के तहत बूस्टिंग स्टेशन, सेक्टर-29 से सेक्टर-28, बहादुरगढ़ तक तथा सेक्टर डिवाइडिंग रोड 4/4ए से सेक्टर-35/36, बहादुरगढ़ तक राइजिंग बिछाने के लिए 479.27 लाख रुपये (अनुमानित लागत) की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular