Uttrakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सीएम ने केंद्रीय परिवहन मंत्री से उत्तराखंड की कई सड़क परियोजनाओं को जल्द मंजूरी देने का आग्रह किया. धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा की वजह से पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है जिससे सड़कों पर अत्यधिक दवाब पड़ रहा है. ऐसे में सड़कों को बेहतर बनाना जरुरी है. इसके साथ ही केंद्रीय सड़क निधि से 367.69 करोड़ रुपये की प्रतिपूर्ति भी मांगी. इस पर नितिन गडकरी ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया.
Uttrakhand News: 367.69 करोड़ रुपये राज्य सरकार को जल्द से जल्द दिए जायें
सीएम धामी ने केंद्रीय परिवहन मंत्री से मुलाकात के दौरान एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि के अंतर्गत बचे हुए 367.69 करोड़ रुपये राज्य सरकार को जल्द से जल्द दिए जायें. सीएम ने ऋषिकेश बाईपास परियोजना को मंजूरी देने का भी अनुरोध किया. इससे राज्य की ट्रैफिक समस्या दूर होगी.
बिंदाल और रिस्पना नदियों पर एलिवेटेड रोड बनाने की मांग की
सीएम धामी ने नितिन गडकरीके सामने बिहारीगढ़ से रोशनाबाद तक के राज्य मार्ग और काठगोदाम से पंचेश्वर तक के मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) के रूप में अधिसूचित किए जाने की मांग भी रखी. उन्होंने कहा कि यह दोनों मार्ग राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और पर्यटन तथा व्यापार को भी प्रोत्साहित करेंगे.
सीएम धामी ने देहरादून शहर में ट्रैफिक दबाव को कम करने के उद्देश्य से बिंदाल और रिस्पना नदियों के ऊपर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को एनएच-07 के लूप के रूप में अनुमोदन देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करेगी, बल्कि शहरी विकास की दिशा में भी अहम कदम होगी.
1,000 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने के अनुरोध
सीएम ने मानसखण्ड परियोजना के बारे में भी बात की. इस परियोजना में पौराणिक मंदिरों से जुड़ी 508 किलोमीटर लंबी 20 सड़कों को बेहतर बनाया जाना है. इस परियोजना की कुल लागत 8000 करोड़ रुपये है. सीएम ने पहले चरण के लिए 1000 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया.
इसके अतिरिक्त सीएम धामी ने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार से NH-109 प्रभावित होगा, इसलिए सड़क को फिर से बनाने के बाद बाईपास सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री के समक्ष 371.84 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया गया है. NH-07 पर प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर के लिए 110 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता देने का भी अनुरोध किया गया. सीएम ने NH-507 पर बाड़वाला से लखवाड़ बैंड (28 किलोमीटर) और NH-534 पर दुगड्डा से गुमखाल तक (18.10 किलोमीटर) चौड़ीकरण कार्यों को जल्द मंजूरी देने का भी अनुरोध किया.