Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तराखंडAnkita Bhandari Murder Case : CM पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी...

Ankita Bhandari Murder Case : CM पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के माता-पिता से की मुलाकात

Ankita Bhandari Murder Case : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी व माता  सोनी देवी ने भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने प्रकरण से संबंधित अपने मंतव्य एवं भावनाएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं।

मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस मामले में न्याय सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग एवं उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

बता दें कि 18 सितंबर 2022 को अंकिता भंडारी का मर्डर किया गया था। मई 2025 में कोर्ट ने दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 22 दिसंबर 2025 को उर्मिला सनावर ने बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ के साथ अपनी बातचीत के ऑडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल दिए। इसके बाद उत्तराखंड में माहौल गर्म है। लगातार राज्य में प्रदर्शन हो रहे हैं।

RELATED NEWS

Most Popular