चण्डीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का 9 जनवरी को जिला फरीदाबाद में सूरजकुंड स्थित होटल राजहंस में आयोजित एक दिवसीय प्री-बजट मंथन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीएम नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया जाएगा, जबकि द्वितीय सत्र में हेल्थ केयर सेक्टर से जुड़े प्रख्यात विशेषज्ञों एवं उद्यमियों के साथ परामर्श किया जाएगा।
इस मंथन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से सुझाव लेकर राज्य के आगामी बजट को अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा की जाएगी।

