Saturday, November 15, 2025
Homeदेशमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैथल में रन फॉर यूनिटी के प्रतिभागियों...

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैथल में रन फॉर यूनिटी के प्रतिभागियों का बढ़ाया हौसला

Kaithal News : शनिवार की सुबह एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी से कैथल तक निकाली जा रही रन फॉर यूनिटी में अचानक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का काफिला रुका।

दरअसल मुख्यमंत्री शनिवार को हिसार के गांव खरक में पूनिया खाप द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में जा रहे थे। गांव कयोड़क के निकट सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकाली जा रही रन फॉर यूनिटी को देखकर मुख्यमंत्री ने अपना काफिला रुकवाया।

वे अपनी गाड़ी से उतरे और पूर्व विधायक लीला राम सहित अन्य कार्यकर्ताओं से रन फॉर यूनिटी के रूट बारे जानकारी हासिल की। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जाना। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का हौसला भी बढ़ाया।

बाद में इस यात्रा में सांसद नवीन जिंदल भी शामिल हुए और सभी को सरदार पटेल के एकता के सन्देश अनुसार राष्ट्रीय एकता मज़बूत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर भाजपा जिला भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED NEWS

Most Popular