Friday, September 20, 2024
HomeहरियाणाCM नायब सैनी ने DGP को दिए सख्त आदेश : एक हफ्ते...

CM नायब सैनी ने DGP को दिए सख्त आदेश : एक हफ्ते में गैंगस्टर का नेटवर्क तोड़ अपराधियों पर कसे लगाम

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने डीजीपी को अपराधियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बुधवार को हुई बैठक में पुलिस अधिकारीयों से कहा कि प्रदेश में गैंगस्टरों एवं शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। फिरौती सहित क्राइम की अन्य घटनाओं पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा कि फील्ड में पुलिस की प्रजेंस ऐसी हो जिससे अपराधियों में भय पैदा हो और वे डर के कारण बाहर ही ना निकले।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर पुलिस अपराधियों पर कड़ाई बरतते हुए क्राइम की तमाम घटनाओं पर ब्रेक लगाए। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बाद वे स्वयं पुलिस विभाग की एक और बैठक लेकर क्राइम रेट की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि अपराध घटित होने की स्थिति में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पीडि़तों से मिले ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वाश और अधिक बढ़े । साथ ही, पुलिस की छवि आम जनता में और बेहतर बनाने के लिए छोटी से छोटी सूचनाओं को भी पूरी गंभीरता से लिया जाए और तत्काल कार्रवाई करें।

नशा तस्करी में संलिप्त लोगों पर नकेल कसने के लिए नशे के कारोबारियों पर करें और सख्ती

मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश भर में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। नशे के सौदागरों की संपत्ति को जब्त करने के कार्य में तेजी लाई जाए।

मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश जारी करते हुए कहा कि आम नागरिकों सहित युवा पीढ़ी को भारतीय न्याय संहिता के तहत लागू तीन नए कानूनों की जानकारी देने के लिए कॉलेजों सहित सिविल सोसाइटी के लिए भी सेमिनार आयोजित किए जाएं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular