हरियाणा में नई सरकार के गठन के बाद सीएम सैनी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।इसी कड़ी में सीएम सैनी ने सोमवार देर शाम पंचकूला सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री का काफिला पहुंचते ही अस्पताल में अचानक अफरा तफरी मच गई।
वहीं सीएम सैनी के आते ही अस्पताल में अधिकारी और डॉक्टर तुरंत अलर्ट हो गए । सीएम ने अस्पताल के अलग-अलग वार्डों का दौरा कर व्यवस्थाओं की जांच की और कमी पाये जाने पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए । इसके साथ ही सीएम अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों के पास जाकर उनसे मिले और उनसे पूछा कि उन्हें ठीक से इलाज मिल रहा या नहीं।
सीएम नायब सैनी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा
वहीं पंचकूला सिविल अस्पताल दौरे के बाद सीएम नायब सैनी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- ”हर परिवारजन से सीधा संपर्क, सेक्टर 6 पंचकूला नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। वार्डों में जाकर मरीजों से उनके स्वास्थ्य का हाल-जाना और अस्पताल द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल की मूलभूत सुविधाएँ दुरुस्त करते हुए मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने हेतु सम्बंधित अधिकारियों एवं चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए।
हर परिवारजन से सीधा संपर्क
सेक्टर 6 पंचकूला नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।वार्डों में जाकर मरीजों से उनके स्वास्थ्य का हाल-जाना और अस्पताल द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली।
इस दौरान अस्पताल की मूलभूत सुविधाएँ दुरुस्त करते हुए मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने… pic.twitter.com/N1sjQRuiEG
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 21, 2024