Thursday, April 3, 2025
Homeमध्य प्रदेशगेहूं की खरीद पर CM मोहन यादव का बड़ा फैसला

गेहूं की खरीद पर CM मोहन यादव का बड़ा फैसला

Wheat Procurement Registration: मध्यप्रदेश में सरकार के द्वारा गेहूं की खरीद जारी है. इसी बीच सीएम मोहन यादव की ओर से गेहूं की खरीद को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. सरकार की ओर से गेहूं के पंजीयन की तारीख को और आगे बढ़ा दिया गया है. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिली है.

Wheat Procurement Registration: किसानों की समस्या को देखते हुए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ी 

प्रदेश में बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. किसानों की परेशानी को देखते हुए सरकार की ओर से गेहूं खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. तमाम केंद्रों पर गेहूं की खरीद जारी है.

9 अप्रैल तक जारी रहेगा रजिस्ट्रेशन

पहले गेहूं खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 मार्च तक तय की गई थी लेकिन अब सरकार की ओर से रजिस्ट्रेशन की तारीख को 09 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की ओर से यह जानकारी दी गई है. प्रदेश के किसानों के हित में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का काम फिलहाल मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जारी है, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये है और राज्य सरकार द्वारा 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है. इस तरह से गेहूं की खरीदी 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है.

खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रदेश के किसानों से कहा कि फिलहाल गेहूं खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन का पोर्टल खुला रहेगा और किसान भाई बहुत ही आसानी से अपनी गेहूं की फसल का पंजीयन यहां पर करा सकते हैं. सरकार ने यह फैसला किसानों के लिए ही लिया है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular