CM Mohan Yadav Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले की मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन योदव ने घोर निंदा की है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है. इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है. मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा.
CM Mohan Yadav Pahalgam Attack: भोपाल में जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन
प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. आम जनता से लेकर राजनेताओं और सामाजिक संगठनों तक ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. लोगों ने आतंकवाद, पाकिस्तान और केंद्र की सुरक्षा नीति के खिलाफ सड़कों पर उतरकर घोर विरोध किया.
आतंकवाद का फूंका पुतला
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला दहन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में स्थानीय मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने “भारत माता की जय” और “आतंकवाद मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए केंद्र सरकार पर सुरक्षा में चूक के आरोप लगाए. विधायक आरिफ मसूद ने इस मौके पर कहा अब 56 इंच का सीना दिखाने का समय आ गया है. देश की जनता बार-बार आतंकवाद की आग में झुलस रही है और केंद्र सरकार हर बार कड़ी निंदा तक सीमित रह जाती है. अगर सरकार आतंकवाद पर काबू नहीं पा सकती तो राहुल गांधी को जिम्मेदारी सौंपी जाए, क्योंकि अब देश सिर्फ भाषण नहीं, कठोर कार्रवाई चाहता है.