MP Kuno National Park: मध्यप्रदेश के कूनो पार्क से खुशखबरी आयी है. यहां पर मादा चीता नीरवा ने पांच बच्चों को जन्म दिया है. इसके साथ ही अब कूनो पार्क में चीतों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. इस खुशखबरी को खुद सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया साइट एक्स के द्वारा साझा किया है.
MP Kuno National Park: सीएम ने साझा की खुशी
सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, कूनो में नए मेहमानों का स्वागत है… अत्यंत प्रसन्नता है कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों का कुनबा निरंतर बढ़ रहा है. हाल ही में 5 वर्षीय नीरवा ने 5 शावकों को जन्म दिया है. इन नन्हे शावकों का आगमन चीता प्रोजेक्ट की सफलता और भारत की समृद्ध जैव-विविधता का प्रतीक है.
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में वन्यजीव संरक्षण के लिए बनाया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए सीएम मोहन यादव ने लिखा, माननीय प्रधानमंत्री श्री जी के मार्गदर्शन में वन्यजीव संरक्षण के लिए बनाया गया अनुकूल वातावरण आज समृद्ध हो रहा है. कुनो नेशनल पार्क की पूरी टीम, वन्यजीव विशेषज्ञों और संरक्षण में जुटे हर कर्मठ साथी को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई.
साल 2023 में चीता नीरवा आयी थी भारत
साल 2023 में चीता नीरवा को दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया गया था. साढ़े 5 वर्षीय नीरवा वर्तमान में कूनो के बड़े बाड़े में रह रही थी. 27 अप्रैल रविवार को उसने 5 शावकों को जन्म देकर पार्क के लिए खुशी का माहौल बना दिया. पिछले साल भी नीरवा ने दो शावकों को जन्म दिया था लेकिन उसी वक्त उन दोनों शावकों की मौत हो गई थी. वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि नीरवा और उसके नवजात शावकों की नियमित निगरानी की जा रही है. उनके स्वास्थ्य और गतिविधियों पर लगातार निगरानी हो रही है.