Thursday, May 1, 2025
Homeमध्य प्रदेशजातीय जनगणना को सीएम मोहन यादव ने बताया ऐतिहासिक कदम

जातीय जनगणना को सीएम मोहन यादव ने बताया ऐतिहासिक कदम

Caste Census Mohan Yadav: केंद्र सरकार ने लंबे वक्त से चली आ रही जातीय जनगणना को मंजूरी दे दी है. सरकार के इस फैसले अब विपक्ष और पक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियायें सामने आ रही है. केंद्र सरकार के इस फैसले का मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अत्योदय के लिए संकल्पित केन्द्र सरकार का यह एक ऐतिहासिक निर्णय है.

Caste Census Mohan Yadav: सामाजिक न्याय के एक नए युग की शुरुआत 

एक वीडियो संदेश के द्वारा सीएम डॉ मोहन यादव ने केंद्र सरकार के जातीय जनगणना के इस फैसले को लेकर कहा कि  यह एक महत्वपूर्ण फैसला है. आजादी के बाद देश के किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा यह सबसे बड़ा निर्णय है. देश में पुरानी घटनाओं के सुधार की दृष्टि से ये एक महत्वपूर्ण कदम है. कैबिनेट के इस फैसले से समता, समरसता, सुगमता और सामाजिक न्याय के एक नए युग की शुरुआत होगी. सीएम ने कहा कि दशकों तक कई दलों ने जातिगत जनगणना का विरोध किया. जातिगत जनगणना सिर्फ आंकड़े नहीं होंगे बल्कि देश के गरीब, पिछड़े, कमजोर और वंचित वर्गों के जीवन को बदलने में अहम भूमिका निभाएगा.

कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला

बता दें कि बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में जाति जनगणना को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट मीटिंग की ब्रीफिंग करते हुए जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला किया है. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस साल सितंबर से देश में जाति जनगणना शुरु हो जाएगी. पूरे देश की जनगणना होने में दो सालों का वक्त लगेगा. अगर सितंबर में भी जनगणना की प्रक्रिया शुरू हुई तो अंतिम आंकड़े 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में आयेंगे. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जाति की जनगणना मूल जनगणना में ही सम्मिलित होना चाहिए.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular