Tuesday, November 25, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में CM फ्लाइंग का छापा , बिना डिग्री के एलोपैथिक इलाज...

रोहतक में CM फ्लाइंग का छापा , बिना डिग्री के एलोपैथिक इलाज कर रहा था डॉक्टर

रोहतक में गांव बैंसी स्थित एक क्लीनिक पर सीएम फ्लाइंग द्वारा छापा मारा गया। इस दौरान टीम को क्लीनिक के डॉक्टर के पास एलोपैथिक दवाइयों से इलाज करने का सर्टिफिकेट नहीं मिला । जिसके बाद लाखनमाजरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रोहतक के सिविल अस्पताल में तैनात एसएमओ डॉ. सन्दीप ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उडनदस्ता रोहतक की टीम ने उनको बिना डिग्री के इलाज कर रहे डाक्टर को चेक करने के लिए नियुक्त किया था । जिसके बाद वह मुख्यमंत्री उडनदस्ता के साथ सयुक्त टीम गठित करके गांव बैंसी स्थित एक क्लीनिक पर छापा मारा। जिससे वहां पर मौजूद डॉक्टर सत्यवान से संदीप ने क्लीनिक चलाने व इलाज करने के सम्बन्ध में कागजात मांगा तो सत्यवान ने राजकीय आयुर्वैदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद (बिहार) का प्रमाण पत्र दिखाया। साथ ही उन्होंने बताया की यह जगह किराए पर लेकर क्लीनिक किया हुआ है।

क्लीनिक पर सत्यवान एलोपैथिक दवाइयों के साथ इलाज करता हुआ मिला। इसके बाद टीम को क्लीनिक के अन्दर दो बैड मिले जिसमें एक के ऊपर खाली ग्लूकोज की बोतल टंगी हुई मिली। चिकित्सा उपकरणों के साथ-2 विभिन्न प्रकार की एलोपैथिक दवाई भी मिली। जिसके बाद बिना डिग्री व लाइसेंस के इलाज करके मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के जुर्म में सत्यवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं सूचना मिलने पर लाखनमाजरा थाना पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी।

RELATED NEWS

Most Popular