Saturday, July 19, 2025
Homeउत्तराखंडसीएम धामी ने सीएम सौर स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों से की बात

सीएम धामी ने सीएम सौर स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों से की बात

Mukhya Sevak Samvad: आज सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्य सेवक संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम धामी ने सीएम सौर स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद किया. यह सीएम और जनता के बीच सीधा संवाद कार्यक्रम रहा. सीएम धामी ने कहा कि इस संवाद के भरोसे नए अध्याय की शुरुआत हुई है.

Mukhya Sevak Samvad: मुख्य संवाद कार्यक्रम का चौथा संस्करण

आपको बता दें कि मुख्य सेवक संवाद कार्यक्रम का आज चौथा संस्करण है. इस कार्यक्रम में सीएम धामी जनता से सीधी बातचीत कर रहे हैं. जनता सीएम धामी से योजनाओं को लेकर बातचीत कर रहे हैं. सीएम ने कहा, हमने प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सौर ऊर्जा नीति लागू की है. आने वाले कुछ वर्षों में हमारा लक्ष्य प्रदेश के सभी शासकीय भवनों को सोलर पावर से चलाने का है.

आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सौर स्वरोजगार योजना गेम चेंजर

उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सौर स्वरोजगार योजना गेम चेंजर साबित हो सकती है. यह इकोलॉजी और इकोनामी के संतुलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.प्रदेशवासियों को सोलर प्लांट लगाने के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए प्रदेश में आवासीय सोलर वेंडरों को बढ़ावा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड नयी मेगा इंडस्ट्रियल पॉलिसी 2025 को प्राप्त हुई मंजूरी

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular