Tuesday, January 7, 2025
Homeदिल्लीप्रेस कॉन्फ्रेंस अचानक रोने लगी सीएम आतिशी, कहा- मेरे पिता... देखें वीडियो

प्रेस कॉन्फ्रेंस अचानक रोने लगी सीएम आतिशी, कहा- मेरे पिता… देखें वीडियो

दिल्ली: सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक रोने लगी। दरअसल, आतिशी को अपने पिता को लेकर हो रही बयानबाजी पर रोना आ गया। सीएम आतिशी ने कहा कि मेरे बुजुर्ग पिता को गाली दी जा रही है। सीएम आतिशी अपने पिता को लेकर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहीं थी।

‘मेरे पिता को गाली देकर वोट नहीं मांगे’

उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी 80 साल के हो गए। उन्होंने हजारों बच्चों को पढ़ाया है। वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल तक नहीं पाते। रमेश बिधूड़ी अपने काम पर वोट मांगें। मेरे पिता को गाली देकर वोट नहीं मांगें। उन्होंने मेरे पिताजी को गालियां दीं।

आतिशी ने कहा कि मेरे पिता जिंदगी भर शिक्षक रहे। अब मेरे बीमार और बुजुर्ग पिता को गाली दी जा रही है। सीएम ने कहा कि मेरे पिता बीमार रहते हैं, वो बिना सहारे के चल नहीं पाते हैं।

रमेश बिधूड़ी का बयान

कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी के पिता पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि आतिशी पहले मार्लेना थी फिर सिंह हो गईं। केजरीवाल ने तो बच्चों की कसम खाई थी लेकिन आतिशी ने तो अपना बाप बदल लिया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular