Monday, March 10, 2025
Homeटेक्नोलॉजीइस ट्रिक से मिनटों में फ्रीजर में जमी बर्फ को साफ करें

इस ट्रिक से मिनटों में फ्रीजर में जमी बर्फ को साफ करें

Clean Freezer ice: कई बार फ्रीजर में रखी बर्फ इतनी ज्यादा जम जाती है जिसे साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है. बर्फ की दीवार बन जाती है जिसे साफ करने के बारें में कुछ समझ ही नहीं आता है. ऐसे में जितना जल्दी हो सके फ्रीजर में जमी बर्फ को साफ करना बहुत जरुरी है.

फ्रीजर में ज्यादा बर्फ जमने से इसका सीधा असर फ्रीज पर पड़ने लगता है. ऐसे में फ्रीज अधिक समय तक ठंडा नहीं रहता है. उसमें रखी चीजें जल्दी खराब होने लगती है. जब फ्रीजर में बहुत ज्यादा बर्फ जम जाती है तब फ्रीज का कंप्रेसर उच‍ित तापमान बनाए रखने के लिए अधिक मेहनत करता है, जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है और फ्र‍िज की लाइफ भी कम हो जाती है. इसलिए अगर फ्रीजर में ज्यादा बर्फ जम गई है तो उसे तुरंत साफ करना बहुत जरुरी है.

फ्रीजर में जमी बर्फ को कैसे साफ करें (Clean Freezer ice)

कई लोग फ्रीजर में जमी बर्फ को पिघालने के लिए गर्म तौलिए या फिर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ऐसा करने से फ्रीज खराब हो जाता है. इसलिए बिल्कुल भी ऐसा ना करें.

फ्रीजर में जमी बर्फ को साफ करने के लिए सबसे पहले फ्रीज को बंद कर दें उसका प्लग निकाल लें.  इसके बाद फ्र‍ीजर खोलें और उसमें रखी चीजें बाहर न‍िकाल दें. सारी चीजों को निकालने के बाद एक कंटेनर में गर्म पानी लें और फ्रीजर में रख दें.  कुछ देर में गर्म पानी के भाप से सारी बर्फ प‍िघल जाएगी. इसके बाद बर्तन साफ करने करने वाले ल‍िक्‍व‍िड से या सादा कपड़े से पूरे फ्रीजर को साफ कर लें. पूरे फ्रीज को अच्छी तरह से साफ करने के बाद अब फ्रीज में सारी चीजों को रख दें और फ्रीज प्लग ऑन कर दें.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular