Sunday, November 16, 2025
Homeहरियाणारोहतक‘स्वच्छ दीपावली-स्वच्छ रोहतक’ : बाजारों में चलाया जाएगा विशेष सफाई अभियान, टीमें...

‘स्वच्छ दीपावली-स्वच्छ रोहतक’ : बाजारों में चलाया जाएगा विशेष सफाई अभियान, टीमें की गई गठित

रोहतक : नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि दीपावली पर्व के आगमन के दृष्टिगत नगर निगम रोहतक द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों में स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व सुदृढ़ बनाने के लिए एक विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान ‘‘स्वच्छ दीपावली-स्वच्छ रोहतक’’ के नाम से चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि दीपावली के दौरान शहर के सभी मुख्य बाजारों में नागरिकों, खरीदारों और व्यापारियों को स्वच्छ, सुंदर और कचरा-मुक्त वातावरण उपलब्ध कराया जाए।

दीपावली पर्व पर बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए निगम द्वारा सफाई व्यवस्था को उच्च स्तर पर सुदृढ़ किया गया है। सभी संबंधित अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं तथा मुख्य बाजार क्षेत्रों में विशेष सफाई टीमें तैनात की गई है। जिसमें नगर निगम द्वारा किला रोड, रेलवे रोड, शौरी मार्केट, डी-पार्क और गांधी कैंप जैसे प्रमुख बाजारों में विशेष सफाई टीमें तैनाती की गई है जोकि प्रतिदिन सुबह, शाम और रात्रि के समय सक्रिय रहकर बाजार क्षेत्र को पूर्णतः स्वच्छ रखने का कार्य करेंगी। इसके अतिरिक्त प्रदूषण न हो इसके लिए मार्केट क्षेत्र व मुख्य मार्गों पर एंटी स्मॉग गन से पानी छिड़काव करवाया जाएगा ताकि धूल-मिट्टी के कण न उड़े तथा न ही प्रदूषण फैले।

नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए

नगर निगम आयुक्त डा0 आनंद कुमार शर्मा ने यह भी बताया कि बाजार क्षेत्र के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो स्वयं स्थल पर रहकर निगरानी करेंगे और प्रतिदिन सफाई कार्य की निंगरानी करेंगे। बाजार क्षेत्रों में दिन में तीन बार (सुबह, शाम और रात्रि) कूड़ा उठाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है जिसके लिए अतिरिक्त टिपर गाड़ी और आवश्यक सफाई उपकरण लगाए गए हैं। सभी बाजार, मुख्य सड़कों की सफाई प्रातःकालीन समय में की जाएगी ताकि व्यापार आरंभ होने से पहले ही बाजार पूर्ण रूप से स्वच्छ और आकर्षक दिखे। यह संदेश भी दिया गया कि स्वच्छ दीपावली का अर्थ केवल घर की सफाई नहीं, बल्कि अपने शहर को भी चमकदार और कचरा-मुक्त बनाना है। आइए हम सब मिलकर स्वच्छ, सुंदर और हरित रोहतक बनाने में योगदान दें।

RELATED NEWS

Most Popular