पंचकूला: हरियाणा सरकार ने अपने अन्य विभागों की तरह ऑनलाइन स्थानांतरण अभियान के तहत पीडब्ल्यूडी एवं बीएंडआर विभाग के सिविल जूनियर इंजीनियर की ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। विभाग द्वारा इस आदेश की कॉपी पीडब्ल्यूडी एवं बीएंडआर विभाग के सभी सुपरिंटेंडेंट सिविल इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव सिविल इंजीनियर को अग्रेषित कर दी गई है। इसके लिए विभाग ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
15 दिसंबर से पहले डाटा अपडेट करना जरुरी
प्रदेश सरकार की इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों के तबादले को पारदर्शी और सुगम बनाना है। ये पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर संचालित की जाएगी। विभाग द्वारा सभी डीडीओ को इस संबंध में जूनियर सिविल इंजीनियर को सूचित कर प्रक्रिया की शुरूआती तारीख 15 दिसंबर 2024 से पहले डिपो पर इनका डाटा एचआरएमएस पोर्टल पर अपडेट करना अत्यंत जरूरी बताया गया है। ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव के लिए योग्यता अंकों की गणना व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी।
कार्यप्रणाली में लाई जाएगी पारदर्शिता
हरियाणा सरकार का मानना है कि ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करने से कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी इसलिए ये फैसला लिया गया है। ये नीति उन पदों पर लागू है, जहां कैडर की संख्या 80 से ज्यादा है। इससे पहले इसके तहत ग्राम सचिव, पटवारी, जूनियर इंजीनियर, एसईपीओ, सहायक, अकाउंटेंट, क्लर्क, स्टेनो-टाइपिस्ट और ड्राइवर जैसे पदों पर ट्रांसफर प्रक्रिया भी जारी है।