रोहतक : अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाई जाएगी। अभियान के तहत एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान गतिविधियों का आयोजन करवाया जाएगा तथा नागरिकों में सामुदायिक सेवा और स्वच्छता की भावना को प्रबल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अभियान के तहत गांवों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के तहत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा।
अभियान का मुख्य उद्देश्य एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान को बढावा देना है तथा सभी नागरिकों एवं अधिकारियों को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभानी है।
उन्होंने जिला के नागरिकों का आह्नान किया कि वे स्वच्छता ही सेवा के संदेश को आत्मसात करते हुए इसी भावना के साथ अपने गांव और समाज को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाएं। प्रत्येक जिला से पांच ग्राम पंचायतों को स्वेच्छा से प्लास्टिक मुक्त घोषित करना है।