Friday, September 12, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak News: CIA-2 की टीम ने युवक को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Rohtak News: CIA-2 की टीम ने युवक को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Rohtak News: बुधवार को रोहतक पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध हथियार सहित काबू किया है। पकड़े गए युवक के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई है। आरोपी को पेश अदालत किया गया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। सीाईए-2 प्रभारी उप.नि. सतीश कुमार ने बताया कि स.उप.नि. संदीप के नेतृत्व में सीआईए-2 स्टाफ की टीम बस अड्डा गेट नंबर 3 के पास गश्त पर थी।

इस दौराने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राजीव गांधी स्टेडियम सेक्टर-6 के पास खड़े युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान विकास उर्फ विक्की पुत्र बृजेश निवासी रुखी हाल लाढ़ोत रोड सूर्या कॉलोनी के रुप मे हुई है।

उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर युवक के पास से एक पिस्तौल बरामद हुआ है। जिसके बाद युवक के खिलाफ थाना अर्बन एस्टेट में अभियोग संख्या 18/2025 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।

RELATED NEWS

Most Popular