रोहतक पुलिस की सीआईए-1 स्टाफ़ की टीम ने अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों से दो देसी पिस्तौल/कट्टा व 2 रौंद बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।
प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ निरीक्षक कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य सिपाही योगेन्द्र के नेतृत्व में सीआईए-1 स्टाफ की टीम सांपला कुलताना रोड के पास गश्त में मौजूद थी। तभी सांपला कुलताना रोड बागपत रोड फ्लाईओवर के नीचे खड़े युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान अक्षय पुत्र राजेश निवासी सुर्या नगर सांपला के रुप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी कट्टा व एक रौंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सांपला में अभियोग संख्या 113/2025 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।
स.उप.नि. मंजीत के नेतृत्व में सीआईए-1 स्टाफ की टीम ईस्माइला के पास गश्त में मौजूद थी। तभी सूचना के आधार पर बस अड्डा ईस्माईला के नजदीक रेलवे फ्लाईओवर के पास से युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान आशीष पुत्र सुनील निवासी खेडी सांपला के रूम में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल व एक रौंद बरामद हुआ है।
आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सांपला में मामला दर्ज किया है। आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।