Saturday, September 13, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पीजीआई में चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ, बीमार बच्चे अब झूलों का...

रोहतक पीजीआई में चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ, बीमार बच्चे अब झूलों का ले सकेंगे आनंद

रोहतक : बच्चे बहुत ज्यादा मासूम होते हैं और कई बार बीमारी के चलते कई दिनों तक उन्हें अस्पताल में रहना पडता है। ऐसे में बच्चे को बाहर का वातावरण काफी याद आता है और वह चिड़चिड़ा हो जाता है। इसके चलते पहले ही बच्चे की बीमारी से तनाव में आए मां-बाप को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। ऐसे में बच्चों को घर जैसा माहौल अस्पताल में देने का प्रयास किया जा रहा है ताकि बच्चे आसानी से अपना इलाज करवा सकें। यह कहना है पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल का।

वें शनिवार को वार्ड 14 के पाए बनाए गए चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ करने पहुंचे थे। डॉ अग्रवाल ने इस चिल्ड्रन पार्क को तैयार करवाने का श्रेय डॉक्टर कुंदन मित्तल को देते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों के लिए यह एक बहुत अच्छा कार्य करवा कर एक उदाहरण पेश किया है।

इस अवसर पर उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशन में उनका प्रयास है कि संस्थान में आने वाले मरीजों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। डाॅ. अग्रवाल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि मासूमों को अच्छा वातावरण मिले ताकि वें खुशी से इलाज करवाकर जल्दी ठीक होकर घर जाएं।

कुलसचिव डाॅ.रूप सिंह ने कहा कि इस पार्क में झूले लगाए गए हैं ताकि बीमार बच्चे थोड़ी देर झूलकर अपना मनोरंजन कर सकें और उनके चेहरे पर मुस्कान आ सके। वहीं इस झुलों के माध्यम से उनके शरीर की कसरत भी हो सकेगी।
निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल ने कहा कि उन्होंने कहा कि बीमार बच्चों के लिए इस तरह की सुविधाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं और इससे उनके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार होगा।

चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल ने कहा, कुलपति डाॅ. अग्रवाल द्वारा चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ एक सराहनीय कदम है। जो बीमार बच्चों के जीवन में खुशी और मनोरंजन लाने के लिए उठाया गया है। यह पहल बच्चों के स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए महत्वपूर्ण है।

डाॅ. कुंदन मित्तल ने कहा कि इस पार्क के निर्माण और देखरेख में सहयोग देने के लिए वें इनर व्हील कल्ब रोहतक ब्लूमिंगडेल की टीम का धन्यवाद व्यक्त करते हैं। डाॅ. कुंदन ने कहा कि खेलने से बच्चों का तनाव कम होगा और उनका मूड बेहतर होगा और यहां प्रदेश भर से आने वाले मां-बाप को भी डाॅ. अग्रवाल ने एक बहुत बडी राहत प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि इन झूलों के लगने से बच्चों के साथ उनके परिजनों में भी खुशी का माहौल दिखाई दिया।
इनर व्हील क्लब रोहतक की अध्यक्ष सिल्की बंसल ने कहा कि उन्होंने यहां 5 झूले लगवाएं हैं और जल्दी वे यहां और भी झूले लगवाएंगे और एक हरा भरा पार्क तैयार करेंगे। इस अवसर पर सदस्य पूजा, शिल्पी, सूचि कई सदस्य भी उपस्थित रहे।

RELATED NEWS

Most Popular