Saturday, July 5, 2025
Homeहरियाणारोहतकजी.डी.गोयंका इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी पर आयोजित प्रतियोगिताओं में बच्चों ने लिया...

जी.डी.गोयंका इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी पर आयोजित प्रतियोगिताओं में बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

रोहतक के जी.डी.गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर वर्ग में जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा प्रथम तक के छात्रों ने कृष्ण जी के मुकुट बनाने जैसी क्रियात्मक अभिव्यक्ति को अपनाते हुए अपनी कलात्मक प्रतिभा का परिचय दिया।

वहीं कक्षा द्वितीय और तृतीय के छात्रों ने इस अवसर पर कार्ड बनाओ गतिविधि में हिस्सा लिया। कक्षा चतुर्थ से छठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए मटकी सजावट प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के छात्राओं के लिए अंतर-सदन रंगोली प्रतियोगिता और छात्रों के लिए दही हांड़ी माखन खाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई।

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विद्यालय के निदेशक महोदय विक्रांत मायना व सान्या मायना,सह निदेशक हिमांशु गुप्ता,प्राचार्या महोदया रितु सिंधु और उप प्राचार्य अनिल कुमार जी ने सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें दी। साथ ही सभी प्रतियोगियों के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular