Wednesday, April 30, 2025
Homeमनोरंजनजी.डी. गोयंका इंटरनेशनल स्कूल, रोहतक के बच्चों का द हिल्स वाटर पार्क...

जी.डी. गोयंका इंटरनेशनल स्कूल, रोहतक के बच्चों का द हिल्स वाटर पार्क और मोजोलैंड में आनंददायक भ्रमण

जी.डी. गोयंका इंटरनेशनल स्कूल, रोहतक में नर्सरी से बारहवीं तक के कक्षा के बच्चों को द हिल्स वाटर पार्क और मोजोलै़ड वाटर पार्क का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद लिया और जमकर मस्ती की। भ्रमण के दौरान बच्चों को लंच भी करवाया गया।

शिक्षक भी बच्चों के साथ मौजूद थे।प्रधानाध्यापिका सविता नेहरा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular