Tuesday, September 30, 2025
Homeहरियाणारोहतकएमडीयू के कोच डॉ. रमेश सिंधु को मुख्यमंत्री सैनी ने किया सम्मानित,...

एमडीयू के कोच डॉ. रमेश सिंधु को मुख्यमंत्री सैनी ने किया सम्मानित, एथलेटिक्स में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला सम्मान

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के एथलेटिक कोच डॉ. रमेश सिंधु को हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया है। हाल ही में पंचकूला में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने डॉ. सिंधु को एथलेटिक्स के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 15 लाख रुपये का चेक प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।

यह सम्मान न केवल डॉ. रमेश सिंधु की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि एमडीयू के खेल विभाग के लिए भी एक गौरवपूर्ण क्षण है। डॉ. सिंधु लंबे समय से विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षित करते आ रहे हैं।

इस उपलब्धि पर एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत और खेल निदेशक डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने डॉ. रमेश सिंधु को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके इस सम्मान को युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

डॉ. सिंधु ने इस सम्मान को अपनी टीम और विश्वविद्यालय परिवार को समर्पित करते हुए कहा कि यह मान्यता उन्हें और भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देगी।

RELATED NEWS

Most Popular