Rohtak News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को रोहतक में आज (3 जनवरी) आयोजित होने वाला कार्यक्रम स्थगित हो गया है। वहीं कार्यक्रम क्यों रद्द हो गया है इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
ये कार्यक्रम था
एलपीएस बोसार्ड परिसर में कैंसर मेमौग्राफी बस तथा मशीन सेंटर का उद्घाटन का कार्यक्रम था। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ब्लड डोनेशन बस एवं आंख व सामान्य स्वास्थ्य जांच बस का अवलोकन करने के साथ-साथ मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं का अवलोकन करने वाले थे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री नायब सिंह सुशीला देवी सभागार में रोहतक के उद्योगपतियों के साथ बैठक का प्रोग्राम था।
अधिकारियों की जिम्मेवारियां तय की गई थी
मुख्यमंत्री नायब सिंह के कार्यक्रम के दृष्टिïगत विभिन्न अधिकारियों की जिम्मेवारियां तय की गई थी। मुख्यमंत्री दौरा के दौरान सुरक्षा प्रबंधों के लिए पुलिस अधीक्षक ऑवर ऑल इंचार्ज थे।वहीं सांपला के उपमंडलाधीश सुभाष चंद्र मुख्यमंत्री के काफिले के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट व ऑवर ऑल प्रभारी तथा खरावड़ स्थित एलपीएस बोसार्ड के कार्यक्रम स्थलों पर सांपला के नायब तहसीलदार जितेंद्र ड्यूटी मैजिस्ट्रेट थे। सिविल सर्जन द्वारा एम्बुलेंस सेवा तथा अन्य आवश्यक चिकित्सा प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे।अग्निशमन अधिकारी द्वारा अग्निशमन वाहन उपलब्ध करवाएं जाएंगे। हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक द्वारा आवश्यकता अनुसार रिकवरी वैन तैनात की जाएगी। लोक निर्माण, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, नगर निगम, राष्टï्रीय राजमार्ग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सभी संबंधित सडक़ों की मरम्मत व सफाई सुनिश्चित की जाएगी। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा सभी संबंधित स्थलों पर जनरेटर सेट व थ्री फेस बिजली कनेक्शन की व्यवस्था की जाएगी। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी।।