चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि रोहतक गोहाना सड़क स्थित पीर बोधी जगह पर वक्फ बोर्ड की भूमि पर किसी प्रकार का कोई अवैध कब्जा नहीं है। वहां पर किसानों द्वारा पट्टे पर भूमि लेकर खेती की जा रही है।
नायब सिंह सैनी विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विधायक भारत भूषण बत्रा द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर के संबंध में बोल रहे थे ।
कांग्रेस हनीमून पीरियड पर है, मुख्यमंत्री नहीं!
मैं तो मुख्य सेवक के रूप में नॉन-स्टॉप 3 गुना गति से काम कर रहा हूं।
रोहतक-गोहाना सड़क स्थित पीर बोधी जगह पर वक्फ बोर्ड की भूमि पर किसी प्रकार का कोई अवैध कब्जा नहीं है। वहां किसानों द्वारा पट्टे पर भूमि लेकर खेती की जा रही है। pic.twitter.com/l06VyZijqt
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) March 11, 2025
उन्होंने कहा कि इस जगह पर पट्टेधारकों द्वारा खेती बाड़ी के लिए ऊबड़ खाबड़ भूमि को समतल किया गया है । आज भी प्रतिवर्ष किसानों द्वारा पट्टे पर भूमि लेकर वहां खेती की जा रही है । इस पर कोई अवैध कब्जा नहीं है। मुख्यमंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि अगर सदस्य को कोई और जानकारी भी चाहिए तो वह भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।