Saturday, October 26, 2024
Homeदिल्लीPM नरेंद्र मोदी से CM नायब सिंह सैनी ने की मुलाकात, कई...

PM नरेंद्र मोदी से CM नायब सिंह सैनी ने की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई बात

दिवाली के पहले शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने मुलाकात की है। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ कई अहम विषयों पर चर्चा हुई है।  वहीं सीएम सैनी ने पीएम मोदी को दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के उपरांत मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने कहा,  प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आने वाले समय में केंद्र व हरियाणा की डबल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास की गति को तीव्रता से आगे बढ़ाएगी और विकास के मामले में ‘‘नॉनस्टॉप हरियाणा – बढ़ता हुआ हरियाणा’’ होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हरियाणा को विकास की दृष्टि से नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगें। इन परियोजनाओं के अंतर्गत गुरुग्राम में मेट्रो रेल व रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का विस्तारीकरण होगा तो वहीं सराय कालेखां से पानीपत तक जाने वाली आरआरटीएस परियोजना को करनाल तक बढ़ाने का भी काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन से लोगों को यातायात जाम से निजात मिलेगी और उनका सफर सुगम व सरल होगा।

धान के उठान व खरीद के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में CM सैनी ने कहा कि उनके द्वारा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि 17 प्रतिशत तक के नमी वाले धान के एक-एक दाने की खरीद होनी चाहिए और इस संबंध में यदि किसी की शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular