गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश को 2017 के पहले तक बीमारू और देश के विकास में बैरियर माना जाता था, वही प्रदेश आठ साल की विकास यात्रा में देश में हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। 2017 के पहले जहां उत्तर प्रदेश को देश का फिसड्डी राज्य समझा जाता था, वहीं 2017 के बाद यह प्रदेश केंद्र सरकार की 45 से अधिक योजनाओं में या तो नम्बर एक है या फिर अग्रणी भूमिका में है।
सीएम योगी मंगलवार को अपने नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के आठ साल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय (25 से 27 मार्च) ‘उत्कर्ष के आठ वर्ष’ विकास उत्सव का शुभारंभ करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। गोरखपुर के महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से 25 करोड़ प्रदेशवासियों की सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसके लिए यूपी की जनता को बधाई जिसके सहयोग और समर्थन से यह राज्य नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में अपनी चमक बिखेर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी प्रदेश वही है, तंत्र भी वही है। पर, जब 2017 में सत्ता बदली तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार आते ही इस राज्य में विकास के सभी बैरियर समाप्त हो गए। पहले यूपी में अन्नदाता किसान आत्महत्या करने को मजबूर था, युवाओं के सामने पहचान का संकट था, गरीब भुखमरी की चपेट में था, बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा पर संकट था। जबकि आज डबल इंजन सरकार की योजनाओं से किसान आत्मनिर्भर है, महिलाएं सशक्त हैं, युवाओं को रोजगार मिल रहा है, गरीब खुशहाल हुआ है। विकास के साथ यूपी की सुरक्षा व्यवस्था देश में नजीर बनी हुई है।
विकास और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने किया अवलोकन
प्रदेश और गोरखपुर में विगत आठ वर्षों में हुए अभूतपूर्व विकास और हासिल उपलब्धियों पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ करने के बाद यहां लगाए गए 20 विभागों-संस्थाओं के स्टालों का अवलोकन किया। कार्यक्रम स्थल पर सूचना विभाग की तरफ से एक विस्तृत गैलरी में विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई है, मुख्यमंत्री ने इस गैलरी का भ्रमण कर प्रदर्शित विकासपरक उपलब्धियों को भी देखा।
50 दिव्यांगजन को सीएम ने गिफ्ट किया ट्राइसाइकिल
प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनसभा को संबोधित करने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 50 दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल और मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल गिफ्ट किया। 25 दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल और 25 को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्राप्त हुए। इस अवसर पर सीएम ने ट्राइसाइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने मंच पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को उपकरण व प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने दिव्यांगजन को यंत्र, उपकरण, युवाओं को टैबलेट, पात्रों को आयुष्मान कार्ड, युवाओं को सीएम युवा योजना के तहत ऋण तथा एनआरएलएम व कृषि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया।
कार्यक्रम को बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान, गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ला ने भी संबोधित किया। दोनों ने गोरखपुर के विकास के विकास को अभूतपूर्व और अकल्पनीय बताया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, फतेह बहादुर सिंह, श्रीराम चौहान, राजेश त्रिपाठी, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, सरवन निषाद, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

