चरखी दादरी जिले के गांव रावलधी निवासी राजपाल के पुत्र मोहित कुमार हाल ही में भारतीय वायुसेना में स्थायी कमीशन प्राप्त कर बतौर फ्लाइंग ऑफिसर (फाइटर पायलट) चयनित हुए हैं। कमीशन प्राप्त करने पर लोगों ने परिजनों को बधाई देते हुए मोहित के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गौरतलब है कि बचपन से ही मोहित का सपना राष्ट्ररक्षा के क्षेत्र में जाने का रहा, जिसे आखिरकार कड़ी मेहतन के उपरांत होनहार ने पूरा किया। मोहित के दादा बनवारी लाल ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल रेवाड़ी में काफी उच्च अंकों साथ उत्तीर्ण की
। इसके उपरांत सपने को पूरा करने के लिए पहले ही प्रयास में सफल होकर एनडीए की परीक्षा पास की। तीन साल तक एनडीए खड़कवासला पुणे में प्रशिक्षण हासिल किया। इसके उपरांत भारतीय वायुसेना अकादमी डुंडीगल हैदराबाद में एक साल के कडे प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया। मोहित की ऑल इंडिया रैंक सातवीं रही।