Thursday, March 13, 2025
Homeबिहारबिहार में बढ़ते बर्ड फ्लू को लेकर स्कूलों में मिड मील में...

बिहार में बढ़ते बर्ड फ्लू को लेकर स्कूलों में मिड मील में बदलाव

Bird Flu: बिहार में इन दिनों तेजी से बर्ड फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते मामलों को देखते हुए नवादा जिले के सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में मिलने वाले मिड डे मिल में बदलाव किया गया है. अब बच्चों को मिड डे मिल के तहत मिलने वाले अंडों पर रोक लगा दी गई है. अब अंडे की जगह सेब या केला दिया जाएगा.

अंडे की जगह दिया जायेगा सेब या केला 

मिड डे मील योजना के डीपीओ मोहम्मद मजहर हुसैन ने बताया कि निदेशक साहिला की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ये आदेश तब तक जारी रहेगा जब तक कि हालात सामान्य नहीं हो जाते हैं. मिड डे मिल में छात्रों को अंडे की जगह 100 ग्राम केला या सेब दिया जाएगा.

पटना, भागलपुर और जहानाबाद में तेजी से बढ़े बर्ड फ्लू (Bird Flu) के मामले 

बिहार के पटना, जहनाबाद और भागलपुर जिले में पक्षियों के नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जिसके बाद नवादा में भी 500 पक्षियों के स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की ओर से  बिहार समेत सभी राज्यों को बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. लोगों को अंडे और चिकन के सेवन से बचने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य विभाग भी हालात पर नजर बनाए हुए है और संभावित संक्रमण को रोकने के लिए हर तरह के उपाय कर रहा है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular