Jio Plans: Reliance Jio ने एक बार फिर से प्रीपेड यूजर्स को जोरदार झटका देते हुए दो सस्ते रिचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी को बदल दिया है। इन जियो प्लान्स की कीमत 69 रुपए और 139 रुपए है। जानिए इन प्लान्स की वैलिडिटी कितनी होगी और इस बदलाव से यूजर्स को क्या फायदा या नुकसान होगा।
ये हुआ बदलाव?
पहले जब कोई यूजर 69 रुपये या 139 रुपये का डेटा वाउचर लेता था, तो उसकी वैलिडिटी यूजर के मौजूदा प्रीपेड प्लान के बराबर होती थी। उदाहरण के लिए, अगर किसी यूजर के बेस प्लान में 42 दिन की वैलिडिटी बची होती थी, तो ये डेटा वाउचर भी पूरे 42 दिनों तक वैलिड रहते थे। लेकिन अब जियो ने इनकी स्टैंडअलोन वैलिडिटी तय कर दी है, जिससे ये केवल कुछ दिनों तक ही वैलिड रहेंगे।
Jio 69 रुपए वाले प्लान में बदलाव
69 रुपए वाले जियो प्लान के साथ यूजर्स को 6 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता है। पहले इस प्लान की वैलिडिटी यूजर के मौजूदा बेस प्लान की वैलिडिटी के बराबर होती थी। यानी अगर बेस प्लान की वैलिडिटी 50 दिन बची थी, तो 69 रुपए वाला प्लान भी 50 दिनों तक वैलिड रहता था। नए नियम के तहत अब इस प्लान की वैलिडिटी केवल 7 दिनों की होगी, चाहे बेस प्लान की वैलिडिटी कितनी भी बची हो।
Jio 139 रुपए वाले प्लान में ये बदलाव
139 रुपए वाले जियो प्लान के साथ यूजर्स को 12 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है। पहले इस प्लान की वैलिडिटी भी यूजर के बेस प्लान की वैलिडिटी के बराबर होती थी। नए नियम के तहत अब इस प्लान की वैलिडिटी भी केवल 7 दिनों की होगी, बेस प्लान की वैलिडिटी चाहे जितनी भी बची हो।
यूजर्स को फायदा हुआ या नुकसान?
इस बदलाव से यूजर्स को नुकसान ही हुआ है। पहले ये दोनों प्लान्स (69 रुपए और 139 रुपए वाले) यूजर के बेस प्लान की वैलिडिटी के बराबर चलते थे। उदाहरण के लिए, अगर किसी यूजर के बेस प्लान में 42 दिन की वैलिडिटी बची होती थी, तो ये डेटा वाउचर भी पूरे 42 दिनों तक वैलिड रहते थे।
लेकिन अब जियो ने इनकी स्टैंडअलोन वैलिडिटी तय कर दी है, जिससे ये केवल कुछ दिनों तक ही वैलिड रहेंगे। मतलब है कि यूजर्स को अब कम समय के लिए ही डेटा और सर्विस मिलेगी, जिससे उन्हें नुकसान होगा।