Friday, September 20, 2024
Homeदिल्लीचंडीगढ़ में एक प्रतिष्ठित कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्राओं ने सेक्सुअल हरासमेंट...

चंडीगढ़ में एक प्रतिष्ठित कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्राओं ने सेक्सुअल हरासमेंट का लगाया आरोप, प्रिंसिपल ने गठित की जांच कमेटी

चंडीगढ़ में एक प्रतिष्ठित कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्राओं द्वारा सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाने का मामला सामने आया है।कॉलेज की छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर देर रात उन्हें टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए मैसेज कर रात में अकेले मिलने के लिए भी मैसेज करता है। जिसके बाद छात्राओं ने प्रिंसिपल को बर्खास्त करने की मांग उठाई। शिकायत मिलने के बाद कॉलेज प्रिंसिपल ने जांच कमेटी गठित कर दी है।

बता दें कि छात्राएं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) से जुड़ी हैं। आरोपी प्रोफेसर एनएसएस का प्रोग्रामिंग ऑफिसर है।

मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित डीएवी कॉलेज में छात्राओं ने एसोसिएट प्रोफेसर पर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर देर रात तक मैसेज भेजता रहता है और यौन उत्पीड़न की मांग करता है। इतना ही नहीं उसने रात में अकेले मिलने का मैसेज भी भेजा। प्रोफेसर ने छात्रों को टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए संदेश भेजा है। आरोप है कि प्रोफेसर ने एनएसएस ग्रुप की लड़कियों के नंबर निकाल लिए थे। अगर छात्राएं रात के समय मैसेज का जवाब नहीं देती, तो उनके साथ सुबह चैट में ही दुर्व्यवहार किया जाता।

फिलहाल छात्राओं ने कॉलेज प्रिंसिपल और सेक्रेटरी मनिस्टरी ऑफ यूथ अफेयर, सेक्रेटरी एजुकेशन चंडीगढ, डायरेक्टर एनएसएस, रीजनल डायरेक्टर एनएसएस चडीगढ़, डायरैक्टर हायर एजुकेशन, लायजन ऑफिसर एनएसएस के साथ कॉलेज की इंटरनल कंपलेंट कमेटी अगेंस्ट हरैसमेंट को शिकायत दी। छात्राओं ने मांग की है कि प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। शिकायत में कहा गया है कि 5 छात्राओं से छेड़छाड़ की गई। शिकायत में आरोपी प्रोफेसर द्वारा की गई चैट के स्क्रीनशॉट भी शामिल किए गए हैं।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular