चंडीगढ़ में गुरुवार को हुए मेयर चुनाव में भाजपा बाजी मार ली है। भाजपा उम्मीदवार सौरभ जोशी नए मेयर बने हैं। उन्हें 18 वोट मिले। आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार योगेश ढींगरा को 11 वोट ही मिले। कांग्रेस के उम्मीदवार गुरप्रीत गाबी को सिर्फ 7 वोट मिले।
इस बार चुनाव हाथ उठाकर वोटिंग के जरिए कराया गया। वहीं भाजपा के जसमनप्रीत सिंह सीनियर डिप्टी मेयर और सुमन शर्मा डिप्टी मेयर बनीं हैं।
बता दें कि मेयर पद के लिए भाजपा से सौरभ जोशी, आम आदमी पार्टी से योगेश ढींगरा और कांग्रेस से गुरप्रीत गाबी मैदान में थे।

