Tuesday, February 25, 2025
Homeखेल जगतरचिन रवींद्र ने रचा इतिहास, ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले बने दुनिया...

रचिन रवींद्र ने रचा इतिहास, ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी, न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में एंट्री

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 24 फरवरी को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट का छठा मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली। मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 236 रन बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र के शतक की बदौलत आसानी से टारगेट हासिल कर लिया और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।

रचिन रवींद्र ने रचा इतिहास

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में अपने डेब्यू मैच में शतक बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाने से पहले उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2023 विश्व कप के अपने डेब्यू मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाया था।

बता दें कि, क्रिकेट के इतिहास में, 19 खिलाड़ियों ने अपने पहले वनडे वनडे वर्ल्ड कप मैच में शतक बनाने की उपलब्धि हासिल की है, जबकि 15 खिलाड़ियों ने अपने शुरुआती चैंपियंस ट्रॉफी मैच में ऐसा किया है। लेकिन, न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने इन दोनों लिस्ट में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने कप्तान नजमुल हसन शांतो के 77 और जाकेर अली की 45 रनों की पारी के दम पर 236 रन बनाए। न्यूजीलैंड के सामने 237 रन का लक्ष्य था। न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया।

बांग्लादेश ने सधी हुई शुरुआत की। पहले विकेट के लिए शांतो और तंजीद हसन ने 45 रन की साझेदारी की। 45 रन के स्कोर पर तंजीद हसन 24 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन दूसरे छोर पर कप्तान शांतो डंटे रहे और छोटी-छोटी साझेदारी करते रहे। छठे विकेट के तौर पर शांतो 77 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में जाकिर अली ने 45 और रिशाद हुसैन ने तेज-तर्रार 26 रन की पारी खेली।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular