Thursday, March 6, 2025
Homeखेल जगतChampion Trophy Final: 25 सालों के बाद फिर खिताबी मुकाबले में भारत...

Champion Trophy Final: 25 सालों के बाद फिर खिताबी मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर

Champion Trophy Final: चैंपियन ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 50 रनों से दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीत अपने नाम दर्ज कर ली है. 09 मार्च को होने वाले फाइनल मैच में अब भारत का सामना न्यूजीलैंड टीम के साथ होगा. ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा.

25 सालों के बाद एक बार फिर से ICC के खिताबी मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीम का सामना एक दूसरे के साथ होगा.

साल 2000 में हुआ था न्यूजीलैंड और भारत का चैंपियन ट्रॉफी फाइनल मैच (Champion Trophy Final)

साल 2000 के चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड और भारत का मुकाबला हुआ था. उस मैच में न्यूजीलैंड ने चार विकेट से भारत को हराकर इस मैच को अपने नाम कर लिया था. उस मैच में सौरव गांगुली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने गांगुली के 117 रन और सचिन तेंदुलकर के 69 रनों की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट पर 264 रन बनाए थे. इसके जवाब में स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया था. कीवी टीम के लिए क्रिस कार्न्स ने 113 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाए थे और भारत के मुंह से जीत छीन ली थी.

इस बार खिताब जीतने के लिए भारत की टीम प्रबल दावेदार 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का रिकॉर्ड  बहुत अच्छा है. भारत बनाम न्यूजीलैंड, वनडे में अभी तक कुल मिलाकर 119 मैच खेले गए हैं. इसमें से 61 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि न्यूजीलैंड ने केवल 50 मैच जीते हैं. इन दोनों के बीच हुए पिछले 20 मुकाबलों को भी देखें तो इनमें से 12 मैच भारत ने जीते हैं. 6 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे हैं.

दुबई में भारत का अच्छा रिकॉर्ड

दुबई की पिच पर स्पिनर्स को बहुत मदद मिलती है. इससे पहले न्यूजीलैंड के साथ मैच में भारत ने चार स्पिनरों के साथ गेंदबाजी की थी. लेकिन न्यूजीलैंड के पास कप्तान मिशेल सेंटनर के रूप में एक स्पिनर गेंदबाज हैं. ऐसे में भारत का ये मजबूत पक्ष  लग रहा है मैच को जीतने का.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular