Thursday, November 21, 2024
Homeदिल्लीCET Exam : हरियाणा में सीईटी के लिए 10 नवंबर से शुरू...

CET Exam : हरियाणा में सीईटी के लिए 10 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन , जानिए कब होगी परीक्षा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित करवाया जायेगा । जानकारी के अनुसार 10 नवम्बर 2024 से आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे। जिसको लेकर आयोग जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। जिसमें फार्म भरने से लेकर परीक्षा तक की सभी जानकारियां दी जाएंगी।

HSSC द्वारा अब सबसे पहले सीईटी परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जो 5-7 नवंबर के बीच में जारी होने की संभावना है। वहीं 10 नवंबर से सीईटी परीक्षा के लिए युवा फार्म भर पाएंगे। वहीं दिसंबर के अंत व जनवरी की शुरूआत में सीईटी की परीक्षा हो सकती है। इसके बाद जो युवा सीईटी परीक्षा में पास होंगे, वे HSSC द्वारा की जाने वाली भर्तियों में आवेदन करके शामिल हो पाएंगे।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने हाल ही में कहा था कि सीईटी को लेकर प्रपोजल तैयार किया जा रहा है। सीईटी तीन साल के लिए मान्य होगा। यह हर साल करवाने की तैयारी है। यदि किसी का स्कोर कम है तो वह हर साल परीक्षा देकर रिजल्ट सुधार सकता है। उसके अधिकतम अंक का स्कोर मान्य होगा। सीईटी को लेकर एजेंसी भी तय करनी है। पहले यह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कराया था।वहीं बता दें कि सीईटी में इस बार सामाजिक आर्थिक आधार के 5 अंकों का लाभ नहीं दिया जाएगा। ऐसे में जो मेरिट में आएंगे, उन उम्मीदवारों का चयन होगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular