Friday, November 22, 2024
Homeशिक्षाCentral University of Haryana : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर में दाखिले...

Central University of Haryana : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ाई

Central University of Haryana : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) महेंद्रगढ़ के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंतर्गत स्नातकोत्तर व पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम में दाखिले के लिए पंजीकरण की तिथि 21 मई से बढ़ाकर अब 31 मई कर दी गई है। इसके साथ ही पंजीकरण में संशोधन के लिए आगामी एक से तीन जून तक करेक्शन विंडो अभ्यर्थियों के लिए खुली रहेगी। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी बढ़ी हुई तारीख के माध्यम से लाभांवित होंगे।

दाखिला प्रक्रिया के संबंध में विश्वविद्यालय के सीयूईटी के नोडल ऑफिसर डॉ. तेजपाल ढेवा ने बताया कि स्नातकोत्तर व पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित होने के पश्चात विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया की तिथि 21 मई से बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है। इसके साथ-साथ अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एक जून से तीन जून तक करेक्शन विंडों भी अभ्यर्थियों के लिए खुली रहेगी। इसमें अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में सीयूईटी 2024 के तहत स्नातकोत्तर व पीजी डिप्लोमा के 41 कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 1482 सीटें उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं परिषद् शाखा की ओर से पंजीकरण के पश्चात दाखिले की आगे की प्रक्रिया के लिए अलग से कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। जिसके आधार पर पंजीकृत आवेदकों को दाखिले के अवसर उपलब्ध होंगे।

विश्वविद्यालय में दाखिले के इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। शैक्षणिक सत्र 2024- 25 की सीयूईटी की प्रवेश प्रक्रिया का संयोजन डॉ. तेजपाल देवा, डॉ. सिद्धार्थ शंकर राय व डॉ. सुशील कुमार द्वारा किया जा रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular