Friday, November 22, 2024
Homeखेल जगतपेरिस ओलंपिक में मनु भाकर के जीतने पर हरियाणा में जश्न का...

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर के जीतने पर हरियाणा में जश्न का माहौल

पेरिस ओलंपिक में शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर के गांव समेत पूरे हरियाणा में जश्न का माहौल है। राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री सैनी समेत कई नेताओं ने मनु की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी। वहीं घर पर बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है।

मनु भाकर हरियाणा में झज्जर के गोरिया गांव की रहने वाली हैं। 12 साल बाद मनु भाकर ने भारत को शूटिंग में पदक दिलाया है।मेडल जीतने के बाद मनु भाकर ने कहा-” मैं गीता बहुत पढ़ती हूं। उस वक्त मेरे दिमाग में सिर्फ यही चल रहा था कि सिर्फ वह करो, जो तुम्हें करना है। अपना सर्वश्रेष्ठ करो और बाकी सब कुछ छोड़ दो। आप डेस्टिनी को कंट्रोल नहीं कर सकते कि इसका क्या परिणाम होगा।गीता में भी कृष्ण ने अर्जुन को कहा कि अपने लक्ष्य पर ध्यान दो न कि इस कर्म के परिणाम पर। उस वक्त मेरे दिमाग में यही चल रहा था, कि सिर्फ अपना काम करो, बाकी सब छोड़ दो।”

वहीं पोती के जीतने की ख़ुशी में मनु भाकर की दादी दया कौर ने कहा- ‘मैं उसे आशीर्वाद देती हूं। उसने बहुत अच्छा काम किया है। जब वह यहां आएगी तो हम सब उसका स्वागत करेंगे। मैं उनके लिए खास खाना बनाऊंगी… उसे टूम (जेवर) डालूंगी, सोने की चेन पहनाऊंगी।’

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने ट्वीट कर कहा-

 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा –

सीएम नायब सैनी ने ट्वीट कर दी बधाई –

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular