Wednesday, January 8, 2025
Homeदिल्लीCBSE के इन पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास वाले जल्द करें...

CBSE के इन पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास वाले जल्द करें आवेदन

CBSE Recruitment: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बंपर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के तहत बोर्ड ने सुपरिंटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस वैकेंसी के जरिए 200 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

आयू सीमा

सुपरिंटेंडेंट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल निर्धारित की गई है। जबकि, जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

सुपरिंटेंडेंट पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता अनिवार्य है। इसके साथ ही कंप्यूटर एप्लिकेशन का फंक्शनल नॉलेज भी होना जरूरी है।

वहीं, जूनियर असिस्टेंट के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

सुपरिंटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की तैयारी के लिए CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद सिलेबस और अन्य निर्देशों का पालन करें।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये तय किया गया है। जबकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, फीमेल और डिपार्टमेंट के उम्मीदवारों के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular