CBSE 10th Result 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने (CBSE) ने 10वीं परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया है। 93.66 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या फिर सीधे रिजल्ट पेज results.cbse.nic.in पर से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद PM नरेंद्र मोदी ने छात्रों को बधाई दी है।
इस बार 10 परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है। छात्राओं का पास प्रतिशत 95.00% रहा। वहीं, छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.63% रहा।
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की इस साल 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच परीक्षाएं हुई थी। इसमे करीब 42 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। वहीं 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी।
वहीं रिजल्ट आने के बाद शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X लिखा, “सीबीएसई की बारहवीं और दसवीं की परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले मेरे सभी युवा मित्रों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई।
Heartiest congratulations to all my young friends and their parents, who have successfully cleared the CBSE Class XII and Class X examinations.
This is a moment to rejoice and cherish the fruits of hard work, dedication and perseverance. Wishing all the next-gen leaders a happy,…
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) May 13, 2025