केंद्र सरकार ने CBI के निदेशक प्रवीण सूद को सेवा विस्तार देने का फैसला लिया है। उनका कार्यकाल 1 साल और बढ़ा दिया गया है। सूद का कार्यकाल 25 मई को खत्म हो रहा था।
नए सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर सोमवार को पीएम मोदी के नेतृत्व में बैठक हुई थी। बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना शामिल हुए थे। इस बैठक में किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन पाई।
बता दें कि प्रवीण सूद का जन्म हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में हुआ है। वह कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के IPS अधिकारी हैं। वह कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर भी रह चुके हैं।