Wednesday, May 21, 2025
Homeहरियाणाकैथल में दो नाबालिग बच्चों की हत्या का मामला: मंत्री कृष्ण बेदी ने...

कैथल में दो नाबालिग बच्चों की हत्या का मामला: मंत्री कृष्ण बेदी ने परिजनों को दी सांत्वना; CM की ओर से दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की

कैथल: सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्रीकृष्ण कुमार बेदी ने बुधवार सुबह गांव बरटा में पहुंच कर दो नाबालिग बच्चों की हत्या के मामले में परिजनों से मिलकर शोक जताया और उन्हें सांत्वना दी। साथ ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए।

उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से दोनों मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये दिए जाने की घोषणा भी की। साथ ही अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ित परिजनों को दी जाने वाली राशि भी जल्द से जल्द देने के निर्देश दिए। उन्होंने परिजनों को विश्वास दिलाया कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।

बेदी बोले-किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

शोक जताते समय परिजनों से मिलते हुए स्वयं मंत्री भी भावुक हो गए। परिजनों ने वारदात को अंजाम देने वाले युवकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मंत्री ने कहा कि परिजनों को न्याय मिलेगा। उन्होंने गांव के मौजिज लोगों का आह्वान किया कि जो घटना हो गई, उसमें किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखें। पीड़ित परिवार को हौंसला दें।  मंत्री ने मौके पर मौजूद एसडीएम अजय सिंह, डीएसपी बीरभान सिंह, डीएसपी सुशील कुमार को निर्देश दिए कि प्रशासन इस बात का ध्यान रखे कि कोई दोषी छूट न जाए। जो भी इस घटना में संलिप्त हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

आरोपियों ने बच्चों को बहुत ही बेरहमी से मारा

परिजनों से मिलने के बाद कैथल लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय एवं दुखदायी है, जो किसी भी सभ्य समाज के लिए अशोभनीय है। दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या की गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने के लिए भेजा है। आरोपियों ने बच्चों को बहुत ही बेरहमी से मारा है। अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की संलिप्तता को लेकर भी जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। इस मामले में अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं। जो बेशकीमती जाने चलीं गई हैं, उनकी भरपाई होना संभव नहीं है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसको लेकर सरकार भरपूर प्रयास कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया वे गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखें और कानून पर विश्वास करें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular