रोहतक : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोहर माजरा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने उस पीड़ित परिवार से मुलाकात की, जिसके तीन सदस्यों की मौत सीवरेज में गिरने से हुई। एक के बाद एक पिता और उनके दो बेटे सीवरेज में गिर गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
हुड्डा ने पीड़ित परिवार से मिलकर उसे ढांढ़स बंधाया। साथ ही डीसी और संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की।
उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की भी बात कही। हुड्डा ने कहा कि वो सरकार से पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग करेंगे।
इस मौके पर हुड्डा के साथ विधायक भारत भूषण बतरा, पार्षद परीक्षित देशवाल, पूर्व अध्यक्ष चक्रवर्ती शर्मा, प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह और राज बहादुर शर्मा समेत कई लोग भी मौजूद थे।