UP News : पुलिस कस्टडी में कारोबारी मोहित पांडेय की मौत के मामले में तूल पकड़ लिया है। सोमवार को उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से अपना दर्द बयां किया।
मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये, आवास, बच्चों की निःशुल्क शिक्षा व शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिया। सीएम योगी ने पीड़ित परिवारीजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। किसी भी सूरत में दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर सोमवार सुबह मोहित पांडेय की मां तपेश्वरी देवी, पत्नी व बच्चे पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष अपना दर्द रखा। सीएम ने मोहित के परिजनों को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही आवास, बच्चों की निःशुल्क शिक्षा समेत शासन की समस्त योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिया। मुलाकात के दौरान बख्शी का तालाब विधायक योगेश कुमार शुक्ल, पार्षद शैलेंद्र वर्मा भी मौजूद रहे।
बता दें कि शुक्रवार देर शाम करीब 9 बजे एक विवाद में मोहित पांडेय को चिनहट पुलिस कोतवाली लाई थी। रात में मोहित की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे राम मनोहर हास्पिटल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई । इस मामले में थाना प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। साथ ही एसएचओ को सस्पेंड भी कर दिया गया है।