रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में डस्ट कलक्टर फटने से झुलसे 4 मजदूरों ने मंगलवार देर रात दम तोड़ दिया है। वहीं अभी 10 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज चल रहा है।
मरने वालों की पहचान अजय (32) निवासी मैनपुरी उत्तर प्रदेश, विजय (37) निवासी बहराईच उत्तर प्रदेश, रामू (27) निवासी गोरखपुर उत्तर प्रदेश, राजेश (38) फैजाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
बता दें कि शनिवार (16 मार्च) को देर शाम को बॉयलर फटने के चलते फैक्ट्री में भीषण आग लगने से करीब 40 कर्मचारी झुलस गए थे। इनमें 10 मजदूरों को रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर, 20 कर्मचारियाें को रोहतक पीजीआई और 4 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं हादसे के बाद धारुहेड़ा थाना प्रभारी ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुटी है। कर्मचारियों ने इस मामले में ठेकेदार और कंपनी मालिक की लापरवाही का आरोप लगाया है।
वहीं डस्ट कलेक्टर फटने के मामले में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने पीड़ितों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। सीएम ने कहा है कि जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।